News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

नावाडीह पुलिस के हत्थे चढ़ा गौ तस्कर, वाहन सहित आधा दर्जन गोवंश हुआ बरामद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नावाडीह पुलिस ने शनिवार को साढ़ू बेड़ा मोड़ के समीप जांच अभियान चला कर पिकअप वाहन में लदा आधा दर्जन गौवंश को पुलिस ने बरामद किया। इस क्रम में गौ तस्करी आरोपी को भी पुलिस ने घर दबोचा। उक्त जानकारी देते हुए नावाडीह के थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग पौने दो बजे सूचना मिली कि डुमरी फुसरो मुख्य मार्ग पर साढ़ू बेड़ा मोड़ के मार्ग से गौवंशीय पशु को निर्दयतापूर्वक ब्लू रंग का पिकअप वाहन, टाटा इंट्रा v30 संख्या JH09BA/ 5325 में ले जाया जा रहा है। सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए थाना के सहायक अवर निरीक्षक लालमोहन मूर्मू को घटनास्थल की ओर भेजा गया। पुलिस टीम ने सूचना को सत्य पा कार वाहन सहित पशु को जब्त कर लिया तथा आरोपी मुस्लिम टोला टांड़ बालीडिह निवासी 30 वर्षीय रहमान अंसारी तथा सेक्टर 9 धनगढ़ी निवासी 35 वर्षीय छोटू राय को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में नावाडीह थाना में कांड संख्या 19/24 भादवि की धारा 414/34 प्रिभेंसन आ्फ क्रूएल्टी टू एनिमल एक्ट 11 (1), (ए)/11(1), (डी) तथा झारखंड बेलवी एनिमल एक्ट 12(1),(2) के तहत दर्ज किया गया है।

Related posts

किशोर ऑटो चालक ऑटो रिक्शा लेकर पलटा, हुआ गंभीर रूप से घायल

Manisha Kumari

पंचशील महाविद्यालय के छात्र प्रशिक्षण के लिए भेजे गए लखनऊ

Manisha Kumari

पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद सह विधायक प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने नगर परिषद के कर्मियों के साथ बैठक किया

News Desk

Leave a Comment