News Nation Bharat
झारखंडराज्य

लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन होने पर ढोरी‌ खास मे जीएम ने दर्जनो कामगारो को किया सम्मानित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो कोयलांचल के सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत ढोरी खास इंक्लाइन के तत्वावधान मे सोमवार को चपरी स्थित 7-8 इन्कलाइन में समारोह आयोजित कर जीएम मनोज कुमार अग्रवाल और पीओ रंजीत कुमार सिंह ने बेहतर काम करने वाले दो दर्जन से अघिक कामगारो को उपहार देकर सम्मानित किया। पीओ श्री सिंह ने कहा कि 2023 -24 का कोयला उत्पादन का लक्ष्य 1 लाख को पार करते हुए 1 लाख 37 हजार टन किया। कहा कि कोल इंडिया सहित ढोरी क्षेत्र लगातार प्रगति की और अग्रसर है। इसमें कामगारों, अधिकारियों का भी अहम योगदान है। प्रबंधन मजदूरों के सुविधाओं के लिए संकल्पित है। मौके पर एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी,एसओ सी उज्जवल कुमार सिंह, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद,एरिया क्वालिटी ऑफिसर बीबी सिंह, एएफएम राजीव कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाघिकारी सीताराम उड़के, इंजीनियर अभिषेक कुमार, सहित‌ हीरालाल रविदास, तुलसी प्रसाद महतो, रामाशंकर सिंह, बबन रजक, राम कुशवाहा आदि मौजूद थे।

Related posts

गोमिया की पूर्व विधायिका ने पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी से कि मुलाकात,‌ बुके भेंट कर सालगिरह की बधाई दी व अन्य मुद्दों पर कि चर्चा

Manisha Kumari

मेलखा साहब ग्राम के रहने वाले पीड़ित ने पूर्वजों की जमीन पर लेखपाल व हलके के सिपाही पर लगाया कब्जा करवाने का आरोप

Manisha Kumari

बोकारो थर्मल स्थित श्रीराम गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का  आयोजन किया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment