श्री अग्रसेन भवन फुसरो में मित्तल परिवार के सौजन्य से मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा निशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन बेरमो के तत्वाधान में स्व पन्ना देवी की पुण्य स्मृति में पुत्र राजेंद्र प्रसाद मित्तल, पौत्र रोहित मित्तल, गौरव मित्तल के द्वारा निशुल्क दवा सहित होमियोपैथिक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राजेंद्र मित्तल के परिवार जनों के द्वारा चिकित्सक डॉ उत्तम कुमार नाग को पुष्प गुच्छ देकर किया, साथ ही साथ सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेंद्र खेमका, रामवतार कारीवाल, नेमीचंद गोयल ने श्री मित्तल के परिवार जनों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। यहाँ दर्जनो लोगों ने निःशुल्क उपचार करा दवाईया लिया। मौके पर लालचंद मित्तल, संतोष मित्तल, मंटू मित्तल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, दिलीप गोयल, श्रवण अग्रवाल, मुरारी बधालका आदि लोग मौजूद थे।