युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया एवं सचिव बैजू मालाकार के द्वारा फुसरो मुख्य सड़क के क्षतिग्रस्त डिवाइडर को मरम्मत करवाया गया। डिवाइडेड के टूटने के कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती थी। इसके बनने से अब कहीं ना कहीं दुर्घटनाएं में एक रोक लगेगी। इस कार्य को सफल बनाने में विशेष सहयोग ललित अग्रवाल ,रोनी सोनी, गोपी दे, विश्वजीत पॉल,अमित आढ्य, गुड्डू सोनी, मिक्कु अड्डी, नीलकंठ दत्ता, अमित मुखर्जी, राजेश अड्डी आदि लोगों का सहयोग रहा।