News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

दबंगों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर की अधेड़ की हत्या

1733823103740
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733823719771
1733824038161

सरेनी(रायबरेली) : शुक्रवार की रात को यज्ञ में शामिल होने जा रहे एक व्यक्ति की रंजिशन दबंगों ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दिया। जिससे इलाज के दौरान जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ देर रात संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के निसगर गांव के रहने वाले श्याम विलास त्रिवेदी उम्र करीब 48 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय शिव स्वरूप त्रिवेदी गांव के ही राम शुक्ला पुत्र अज्ञात के साथ बाइक से बीती रात गांव से हरिपुर गांव स्थित श्री कामेश्वर बाबा मंदिर में चल रही यज्ञ में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही दोनों की बाइक रास्ते में तिवारीपुर खुर्द गांव के पहले पहुंची तो दो बाइकों में पीछे से निसगर गांव के शिवानंद पुत्र मिथलेश शुक्ला, आशुतोष शुक्ला पुत्र उमेश शुक्ला, शशांक त्रिवेदी पुत्र संतोष त्रिवेदी व रंजीत सिंह पुत्र बब्बू सिंह लाठी डंडों से लैस होकर पीछे से आ गए और बाइक में पीछे बैठे श्याम विलास त्रिवेदी को मां बहन की गालियां देकर लाठी डंड़ों से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल श्याम विलास को सीएचसी ले गए। जहां के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह 5:30 बजे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी सुमन देवी की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हैं। थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है की धाराएं बढ़ा दी जाएंगी। वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरंतर प्रयासरत है।

Related posts

खतियानधारी विस्थापित समिति के प्रतिनिधियो ने बेरमो सीओ को सौपा मांग पत्र

Manisha Kumari

हेमंत सोरेन सरकार की दमनकारी कार्रवाई पर भाजपा युवा मोर्चा की रैली को असफल करने के लिए जगह-जगह कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है

News Desk

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर-संस्थापक सप्ताह समारोह में विश्व विद्यालय की एनसीसी कैडेट्स की प्रथम स्थान

Manisha Kumari

Leave a Comment