News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

गोवंशो लदे जा रहे हैं ट्रक को पुलिस ने पकड़ा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डलमऊ रायबरेली : गोवंशों से लदे जा रहे एक डीसीएम को मुखबिर की सूचना पर डलमऊ पुलिस ने धर दबोचा है एव उसकी रैकी कर रही एक बोलेरो गाड़ी भी पुलिस के हत्थे चढ़ी है । जिनमें से चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तथा शेष अभियुक्त भागने में सफल रहे हैं । सोमवार की रात को डलमऊ पुलिस को सूचना मिली की एक डीसीएम गाड़ी में कुछ गोवंशों को अवैध तरीके से लाद कर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और मुर्शिदाबाद सराय दिलावर मोड़ के पास एक डीसीएम गाड़ी व उसकी रैकी कर रही एक बोलेरो को पकड़ लिया है। बोलेरो में सवार दो अभियुक्त एवं डीसीएम में सवार दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि डीसीएम में 16 गोवंश लदे हुए थे डलमऊ क्षेत्र में गोवंशों की तस्करी का यह नया मामला नहीं है। इसके पूर्व भी चोरी छिपे क्षेत्र में घूम रहे आवारा मवेशियों को गो तस्करों के द्वारा चोरी छिपे बाहर ले जाया जा रहा था। जिसकी शिकायतें भी कई बार हुई लेकिन प्रशासन को सफलता नहीं मिली कोतवाली प्रभारी डलमऊ पवन कुमार सोनकर ने बताया कि रात में एक डीसीएम गाड़ी से गोवंशों को बांधकर ले जाया जा रहा था। सूचना मिलते ही उन्हें घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गया है। गाड़ी में 16 गोवंश थे जिन्हें मुक्त कराया गया है एवं एक बोलेरो गाड़ी भी बरामद हुई है। गाड़ी से पकड़े गए अभियुक्तों राजू समीम अहमद अनिल पाल कल्लू पासवान डीसीएम गाड़ी का चालक गुलाम वसी एवं रिंकू को मौके से पकड़ा गया है। जबकि कुछ अभियुक्त भागने में सफल रहे हैं पकड़े गए अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

सत्यनिष्ठा की संस्कृति: कथारा क्षेत्र में समृद्धि और जागरूकता की नई पहल

Manisha Kumari

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

Manisha Kumari

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, परीक्षाओं को लेकर सरकार को घेरा

Manisha Kumari

Leave a Comment