News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गोमिया प्रखंड में भाईचारे के साथ धूमधाम से मनायी गयी ईद त्यौहार एक-दूसरे से गले मिल दी बधाई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ललपनिया, कोदवाटांड़, जगेश्वर, गोमिया कसियाडीह, साड़म-होसिर सहित पूरे गोमिया प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ बडे ही धूमधाम से ईद का त्योहार मनायी गयी। यहां प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदो व ईदगाहों में ईद का नमाज अदाकर देश व राज्य की तरक्की के लिए दुवाएं मांगी। साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगो ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद-उल-फितर की बधाई दी। अल्पसंख्यक समाज मे ईद को लेकर खुशी का माहौल है।प्रखंड के ललपनिया, कोदवाटांड़, साड़म-होसिर इलाका में दोपहर तीन बजे के बाद घूम-घूमकर हर धर्म के लोग एकसाथ मिलकर एक-दुसरे को ईद त्यौहारकी बधाई देते नजर आए, साथ ही एक-दूसरे से गले मिल भाईचारा का परिचय दिया। ईद त्यौहार को देखते हुए पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र के चौक-चौराहो पर मुस्तैद देखी गयी। ईद के मौकेपर साड़म सौदागर मोहल्ला में ईद मिलन समारोह तहत भाकपा राजद जनअभियान संयोजक एवं झारखण्ड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने सभी को बधाई देते हुए एक-दुसरे साथ गले मिले। इस मौके पर छात्र नेता अफजल दुर्रानी, आरजेडी नेता अरुण यादव, भाकपा अंचल सचिव सोमर मांझी, आदिवासी महासभा जिला सचिव बीरालाल किस्कू, किसान सभा के देवानंद प्रजापति, ठीकेदार मजदूर यूनियन उपमहासचिव समीर कुमार हलदार ने क्षेत्रवासियों को ईद की मुबारकवाद दिया है। श्री महमूद ने शांतिपूर्ण और भाईचारगी के साथ ईद संपन्न होने पर क्षेत्रवासियों के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी धन्यवाद किया है। कहा कि हमें धार्मिक सद्भावना बनाए रखकर नफरत को खत्म करना है।
झारखण्ड राज्य पिछड़ा आयोग अध्यक्ष योगेंद्र व पूर्व मंत्री माधवलाल ने झारखंडवासियों को ईद की बधाई दी।

झारखण्ड राज्य पिछड़ा आयोग अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह पूर्वविधायक बबीता देवी ने गोमिया सहित झारखंडवासियों को ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी। मुखिया संघ गोमिया के अध्यक्ष तेजलाल महतो, होसिर पश्चिमी पंचायत की मुखिया पार्वती देवी, मुखिया अनारकली, मुखिया बबलू हेंब्रम, मुखिया, मिनी देवी, मुखिया नमोती देवी, मुखिया आकेश्वर महतो, हेमन्ती देवी, मुखिया ममता देवी, मुखिया रामबृक्ष मुर्मू, सावित्री देवी, मुखिया शोभा देवी, मुखिया राजेश रजवार, पंसस महेश रविदास ने भी अल्पसंख्यक समुदाय एवं इलाकावासियों को ईद त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। झारखण्ड राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र महतो, झारखण्ड पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह, पूर्व विधायक बबीता देवी ने कहा जिस प्रकार पूरे पवित्र रमजान के माह में रोजेदारों ने रोजा रख नेकी व बरकत का काम किया है, उसका फल खुदा उन्हें जरूर देगा। उन्होंने ईद त्यौहार के इस पवित्र त्योहार को सभी धर्मों के लोगो से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे के साथ ईद को मनाए और क्षेत्र व राज्य में अपनी एक जुटता का मिसाल कायम करे।

Related posts

रायबरेली : अजय मौर्य जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी नियुक्ति

News Desk

पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत गोलमारा में मनाया गया पारंपरिक तरीके से बाहा पर्व

Manisha Kumari

वाराणसी में पीएम मोदी के दीर्घायु एवं भारत वर्ष के कल्याण हेतु रामेश्वरम से काशी पैदल पहुंचे तीर्थयात्री

Manisha Kumari

Leave a Comment