पुटकी : सरना समिति कच्छी बलिहारी द्वारा उराँव बस्ती में गुरुवार को प्राकृतिक महापर्व सरहुल पूजा महोत्सव 2024 धूम-धाम के साथ महोत्सव मनाया गया। सुबह पुजारी रोहित पाहन के द्वारा सरना स्थल का आदिवासी रीति रिवाज के साथ पूजा कर सरहुल पर्व मनाया गया साथ ही शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर आदिवासी नृत्य व गीत प्रस्तुत किया गया। महोत्सव में धनबाद, बोकारो, पुरीलिया, राँची, चंदनकियारी व आस-पास के गाँव के लोग शामिल हुए। सभी ने आपस में प्राकृतिक महापर्व सरहूल की शुभकामना दी।

मोके पर अध्यक्ष मनोज उराँव, सचिव सियाराम उराँव, उपसचिव सुमित्रा उराँव, कोषाध्यक्ष अविनाश उराँव, क्लू अंसारी, अमित उराँव, सचिन उराँव, मोहित उराँव, सुमित उराँव, देवाशीष उराँव, लखराज उराँव, भाड़ी उराँव, प्राण उराँव, सुधीर उराँव, आसीन उराँव, गायत्री उराँव व अन्य हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित हो कर महोत्सव में भाग लिये थे ।