सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह स्थित सीसीएल अतिथि गृह में रविवार को क्षेत्र के ठेकेदार युनियन के लोगो द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पुरे श्रृद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अम्बेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा दो मिनट का मौन धारण कर किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगो ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालने के साथ साथ उनके बताये मार्ग पर चलने की शपथ ली। मौके पर उक्त युनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सचिव सह एससी एसटी ओबीसी अध्यक्ष मो इस्लाम अंसारी, जोगेन्दर सिंह, रामा मंडल, नितू, ललीत रजक, कैलाश, सुरेंद्र सिंह, गौतम राम, दिलीप यादव, नितिन कुमार, मुकेश कुमार, शाजीद हुसैन आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।