रायबरेली में पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद की महाराजगंज थाने की पुलिस टीम द्वारा सदर तहसील क्षेत्र के थुलवासा गांव के पास से भ्रमण के दौरान अरशद खान पुत्र स्वर्गीय नासिर खान ग्राम लोध्वामऊ थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना महाराजगंज कार्यालय पर लाकर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभी रक्षा में भेज दिया गया। महाराजगंज थाना अध्यक्ष भालेन्दु गौतम ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त अरशद खान के पास से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है। अभियुक्त पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभीरक्षा में भेज दिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।