रायबरेली में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं।यहां गेहूं के खेत में आग लगने से खेत मे लगे भूसे में बोरियों में रखे गेहूं व भूसा समेत खड़े गेहूं जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया है। घटना आज दिनांक 18 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार की हैं। यहां रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत संरहदा के पूरे नंदा सिंह गांव में अज्ञात कारणों से लगभग दो से तीन बीघे गेहूं की खड़ी फसल व 20 से 25 कुंतल खेत में लगे भूसे तथा बोरी में रखें गेहूं में आग लग गई। जिससे सारा कुछ जलकर राख हो गया बुजुर्ग किसान रामचंद्र के मुताबिक कुछ बाई का गेहूं काट लिया था और कुछ खड़ा हुआ था। जिसका 25 से 30 कुंतल भूसा लगा हुआ था और इस भूसे में अनाज की बोरियां रखी हुई थी। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई आग लगने से खड़ा गेहूं अनाज व भूसा सब जलकर राख हो गया है।