News Nation Bharat
चुनाव 2025मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

कोलार में निकला कांग्रेस प्रत्याशी का रोड शो

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कोलार को सुव्यवस्थित उपनगर बनायेंगे: अरुण श्रीवास्तव

भोपाल: कोलार को उपनगर तो कहने लगे हैं, लेकिन यहां उपनगर जैसी व्यवस्थाओं और सुविधाओं का अभाव है। सिक्सलेन रोड बनाई तो सैकड़ों लोगों का रोजगार छीन लिया। हम कोलार को सुव्यवस्थित और चंदा-चौथ वसूली मुक्त उपनगर बनाने का वायदा करते है। यह बात आज भोपाल लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने कही। कोलार में आज शाम को अरुण श्रीवास्तव का भव्य रोड शो निकाला गया। इस रोड शो में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय जनता भी शामिल हुई। लोग इस क्षेत्र में बदलाव के पक्षधर दिख रहे थे। अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि आज जनता चाहती है कि बदलाव हो। यहां के लोग समस्याओं के साथ ही स्थानीय प्रतिनिधि से ऊब चुके हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव के पक्ष में कोलार क्षेत्र में श्रीमती प्रतिभा अरुण श्रीवास्तव , श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव एवं महक राणा द्वारा सैकड़ों महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया गया। महिला टीम कोलार के नयापुरा, ललिता नगर एवं आसपास के क्षेत्र में पहुंची। युवा नेत्री महक राणा ने महिलाओं का आह्वान किया कि वे ही भोपाल का नया इतिहास बना सकती हैं। बीजेपी के नेता इस तरह से महिलाओं का अपमान कर रहे है, वो असहनीय है। राजपूत महिलाओं का अपमान किया गया है, जबकि राजपूत महिलाओं का एक अपना इतिहास रहा है। उन्होंने शहादत दी है। हम महिलाएं मिलकर बीजेपी को उखाड़ फेंके। भोपाल में पंजे को वोट देकर अरुण श्रीवास्तव को जिताएं और कोलार सहित पूरे भोपाल को चंदा, चौथ वसूली, महिलाओं के अपमान से बचाएं। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही और उन्होंने अरुण श्रीवास्तव को जिताने का वायदा किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, सुखलाल ठाकुर, श्याम सिंह मीना, बहादुर सिंह तोमर, अवनीश भार्गव, जीतेन्द्र सिंह, मंगल सिंह, महक राणा, आम आदमी पार्टी से रीना सक्सेना, चंपालाल मीणा, धर्मेद्र, अजीत, कुलदीप, रामराज तिवारी आदि शामिल रहे।

Related posts

गलवान घाटी संघर्ष दिवस पर जिले में आज फौजियों का लगेगा जमावड़ा

News Desk

विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति का विस्तार कोल इंडिया के सभी सब्सिडियरी में किया जाएगा

Manisha Kumari

आंबा गांव के रहने वाले अधेड़ व्यक्ति की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा

News Desk

Leave a Comment