पिछले कुछ समय से सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहीं झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह बुधवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के नामांकन कार्यक्रम व उसके बाद गोल्फ ग्राउण्ड में हुई सभा में प्रखरता के साथ दिखीं। नामांकन के वक्त अनुपमा सिंह के साथ हमसाये की तरह दिखीं। मेमको मोड़ स्थित धनबाद डीसी ऑफिस में अनुपमा सिंह के साथ उनके स्वजनों के साथ-साथ काफी संख्या में समर्थक व वरिष्ठ नेता भी थे। लेकिन, खास थी-पूर्णिमा नीरज सिंह, जो अनुपमा सिंह के साथ बातचीत करती दिखीं। यहां तक कि उपायुक्त-सह-निर्वाचन पदाधिकारी के चैम्बर में भी अनुपमा के साथ रहीं और समय-समय पर निर्देश भी देती दिखीं। नामांकन कार्यक्रम के तत्काल बाद गोल्फ ग्राउण्ड में अनुपमा सिंह के पक्ष में सभा हुई। जिसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई बड़े नेता थे। उक्त कार्यक्रम में भी पूर्णिमा नीरज सिंह की जोरदार उपस्थिति मंच पर दिखी।कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पूर्णिमा नीरज सिंह की सक्रियता का असर समर्थकों में भी खासा दिखा। कारण, बीते चंद समय से स्वास्थ्य कारणों से वे सक्रिय नहीं दिख रही थीं। इससे कई अटकलें लगायीं जा रही थीं। लेकिन, अनुपमा के लिए, पूर्णिमा नीरज सिंह की सक्रियता से तमाम अटकलों पर विराम लग गया।