रायबरेली में इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में दिलचस्प मुकाबला होने वाला है, क्योंकि इस बार रायबरेली से अपनी मां सांसद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। वही उनके सामने कभी उनके मुलाजिम रहे दिनेश प्रताप सिंह सामने हैं। भाजपा ने यूपी सरकार में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को यह दूसरी बार मौका दिया है। 2019 में सोनिया गांधी ने भारी मतों से दिनेश प्रताप सिंह को हराकर संसद भवन पहुंची थी। वही इस बार दिनेश प्रताप सिंह के सामने राहुल गांधी हैं । पांचवें चरण के लिए 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर आज नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी के लोकसभा 36 से उम्मीदवार राहुल गांधी ने अपना नामांकन पत्र पहुंच कर किया है। शुक्रवार को रायबरेली जनपद के कलेक्टर परिसर स्थित डीएम कोर्ट में पहुंचकर जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र से इस बार नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी बहन प्रियंका गांधी व पूर्व सीएम गहलोत व रॉबर्ट वाड्रा ने डीएम कोर्ट पहुंचकर 4 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राहुल गांधी का नामांकन पत्र उनके सभी प्रस्तावको की मौजूदगी में दाखिल किया गया है। राहुल गांधी के साथ मां सोनिया गांधी बहन प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, रेवंत रेड्डी सीएम तमिलनाडु, अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान सहित अन्य हजारों लोग मौजूद रहे।