News Nation Bharat
झारखंडराज्य

चुनाव कार्य का हिस्सा बन लौटे केबी कॉलेज के शिक्षको ने काॅलेज परिसर में मनाया जश्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो स्थित केबी कॉलेज के लगभग सभी शिक्षक हर वर्ष चुनाव सम्पन्न करवाने मे चुनाव का हिस्सा बनने का गौरव हासिल करते हैं। उसी तर्ज पर इस लोकसभा चुनाव में भी काॅलेज के अधिकांश शिक्षक, प्राचार्य यहां तक के काॅलेज के कर्मी भी इस चुनाव में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में जाकर चुनावी कार्य का हिस्सा बना। चुनाव के बाद आज काॅलेज परिसर सभी शिक्षकों का पहला दिन था। शिक्षको ने लंबे समय एक दुसरे से अलग रहने के बाद आज मिले, तो सभी ने आज के दिन को खास बनाने के उद्देश्य से संयुक्त रूप से जश्न मनाने व एक दुसरे से अनुभव साझा करने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका नेतृत्व केबी कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण राय द्वारा किया गया। जब इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हेड सह रसायन शास्त्र के एचओडी गोपाल प्रजापति द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकगण व कर्मचारीगणों ने चुनाव कार्य दौरान की बातो को एक दुसरे से शेयर किया और वोट देने का प्रमाण दिखाते हुए संयुक्त गुरुप फोटो भी साझा किये। इस मौके पर काॅलेज के सभी शिक्षकों के अलावे सभी कर्मचारी और कर्मीगण भी उपस्थित थे।

Related posts

विधवाशानि अक्षय ट्रस्ट संस्था का हुआ बैठक, सरकार की योजनाओ को जन- जन तक पहुँचाने का लिया निर्णय

News Desk

पलामू में आजसू की प्रमंडल स्तरीय बैठक, संगठन विस्तार को लेकर बनी रणनीति

Manisha Kumari

बोकारो थर्मल के गोविंदपुर में रविवार को झालोक्रां का होली मिलन समारोह

Manisha Kumari

Leave a Comment