पुलिस को चुनौती देते अपराधी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर
खुलासा फर्स्ट अखबार के प्रधान संपादक, वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदौर प्रेस क्लब प्रबंध कार्य समिति सदस्य अंकुर जायसवाल पर पिछले दिनों कुख्यात अपराधियों ने प्राण घातक हमला कर दिया। हमले के इतने दिनों बाद भी अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिससे पत्रकार जगत में रोष है, आगामी तीन दिन में सभी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो प्रेस क्लब और प्रेस की आजादी में विश्वास रखने वाले सभी संगठन मिलकर एक मौन जुलूस निकालेंगे।
श्री जायसवाल पर हुआ ये हमला इस बात का संकेत है, कि शहर में अपराधी तत्वों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके है। यह हमला सभ्य समाज को भयभीत करने का भी जरिया है, गुंडा तत्वों का संदेश है कि आज कलम के सिपाही भी महफूज नहीं।
हमलावर गुंडा तत्वों पर सख्त से सख्त करवाई की मांग को लेकर पिछले दिनों पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी सौप कर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के लिए मांग कर चुके है