बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो बाजार के मोती अलंकार ज्वेलर्स में 17 मई को हुई गोलीकांड की घटना के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवा व्यवसायी संघ फुसरो का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को रांची स्थित पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से मिला। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी को ज्ञापन सौंपते हुए गोलीकांड की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। संघ के संरक्षक देवीदास व अध्यक्ष वैभव चौरसिया प्रेस वार्ता कर कहा कि फुसरो बाजार में दिनदहाड़े व्यवसायी प्रतिष्ठान में अपराधियों द्वारा गोलीकांड की घटना को अंजाम देने के बाद अन्य व्यापारियों में दहशत के साथ भय का माहौल है। प्रशासन अपराधियों को पकड़ने में अब तक असफल है, जिस कारण अपराधियों का हौसला और बुलंद होता जा रहा है। अपराधी फुसरो बाजार के अन्य बड़े-बड़े व्यापारियों को भी चिन्हित कर वाट्सअप काल व मैसेज के माध्यम से रंगदारी की मांग कर रहे हैं। जिस कारण व्यवसायी एवं उनके परिवार में खौफ है। व्यापारी दुकान खोलने से भी घबराने लगे हैं। कहा कि प्रशासन कार्रवाई में तेजी लाते हुए अपराधियों को पकड़ने का काम करे, व्यापारियों का विश्वास प्रशासन पर ही टिका है। डीजीपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि अपराधियों को पकड़ने में पुलिस कार्रवाई में जुटी है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान किया जाएगा। इससे पूर्व व्यवसायी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने 21 मई को भी बोकारो एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। 17 मई को फुसरो बाजार के मोती अलंकार आभूषण दुकान पर दिनदहाड़े दो मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश अपराधियों ने गोली चलाई और हथियार लहराते हुए फरार हो गए थे। गोली आभूषण दुकान के मुख्य द्वार के शीशे पर लगी वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। इससे पूर्व अपराधियों ने दुकान संचालक अरविंद दास को वाट्सएप व काल के माध्यम से संपर्क कर रंगदारी की मांग की थी। व्यवसायी दुकान पर दो सुरक्षा गार्ड तैनात किए गोलीकांड घटना के बाद बेरमो पुलिस नागरमल हार्डवेयर दुकान में दो-दो सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराया है।