सीसीएल बीएंडके एरिया की ओर से कार्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। यहॉ महाप्रबंधक के रामाकृष्णा ने कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया। मौके पर सीसीएल अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का शपथ ली। यहां कई कार्यक्रम किये गये.तीन जून को शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार, चिलड्रेन पराडाइज स्कुल संडेबाजार तथा संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय कुरपनिया में आयोजित ड्राइंग, पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन तथा अन्य प्रतियोगिताओं में अव्वल आये बच्चों को जीएम ने पुरस्कृत किया। अन्य बच्चों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। मौके पर एसओपी राजीव कुमार, एसओइंएडएम गौतम मोहंती, पर्यावरण अधिकारी विनय अंचल, कुमार सौरभ, प्रेक्षा मिश्रा, सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार आदि लोग मौजद थे।