हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
रिपोर्ट : हितेश कुमार
गोपालगज : पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री के सहारे देशी कट्टा, तमंचा एवं अन्य हथियार बनाकर क्रय विक्रय करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है। इस मामले में हथियार के साथ 3 अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि रविवार की शाम मांझागढ़ थानाध्यक्ष संग्राम सिंह को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग हथियार का क्रय विक्रय कर अपराधिक घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की फिराक में है। इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया। जिस पर एसडीपीओ 2 सदर अभय रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर थाना क्षेत्र के सरया मोड़ से बरौली थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव निवासी हैदर अली को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई, तो उक्त अपराधी के के पास से दो देशी कट्टा बरामद किया गया। गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताए गए निशानदेही पर टीम गठित कर अन्य कई जगहों पर छपेमारी की गई। छपेमारी के दौरान सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के विशुनपूरा गांव के कमल शर्मा तथा उसके एक अन्य साथी सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी विजय शर्मा को गिरफ्तार किया गया। गहन पूछताछ के बाद उसके द्वारा बताए गए स्थल पर छापेमारी की गई।
जहां हथियार बनाने की मिनी गन फैक्ट्री मिली। ये कारनामा मांझागढ़ थाना क्षेत्र के घमंडीपुर गांव के समीप एक घने फुलवारी में चलाया जा रहा था। जहाँ से दो देशी कट्टा, एक काला रंग का हौंडा स्प्लेंडर प्रो बाइक, तीन अर्धनिर्मित लोहे का बैरल तथा देशी कट्टा के बट में लगाने वाले लोहे की मुठिया, एक लकड़ी और लोहे का बना हुआ बाईस तथा लोहे का एक हथौड़ा, एक हेक्सा ब्लेड, एक लोहे के रस्सी, एक लोहे का रेती, एक लोहे का गोल रेती, एक टिनकोना रेती और चार लोहे का वर्मा तथा लोहे का छेनी, दो छोटे पेशकस एक गरेंडर की चाभी, एक सेन्टर पंच, लोहे का तथा लकड़ी में छेद करने वाला लोहे के वर्मा तथा लोहे का एक बसूला सहित चार देशी कट्टा सहित हथियार बनाने के कई अन्य सामग्री बरामद की गई। छपेमारी दल में पुलिस निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद, मांझागढ़ थाना प्रभारी संग्राम सिंह, थाना के एसआई मुकेश कुमार, सोमदेव कुमार झा, बिनीत विनायक, माधोपुर थाना प्रभारी हरेराम कुमार, सिधवलिया थाना के सजंय कुमार आदि शामिल थे।