News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

ग्राम प्रधान, व ग्राम पंचायत अधिकारी के प्रयास से पीने के लिए शुद्ध शीतल जल की हुई व्यवस्था

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

महाराजगंज रायबरेली : विकास क्षेत्र के ग्राम सभा राघवपुर में ग्रामीणों की मांग पर ग्राम प्रधान प्रीति यादव व उनके सहयोगियों द्वारा इस भीषण गर्मी में शीतल पेयजल की व्यवस्था कराने के लिए फिल्टर शीतल पानी मिल सके इसके लिए आरो फ्रीजर लगवाया है। मिली जानकारी के अनुसार राघवपुर ग्राम के मजरे करमगंज चौराहे पर जहां की हजारों की संख्या में प्रतिदिन राहगीर व ग्रामीण निकलते हैं। उनकी समस्याओं को देखते हुए ग्राम प्रधान प्रीति यादव ने खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह से मांग रखी थी किमेरी ग्राम सभा में शुद्ध शीतल जल मिल सके इसके लिए एक आरो फिल्टर फ्रीजर की जरूरत है। ग्रामीणों की समस्या एवं ग्राम प्रधान प्रीति यादव की मांग को दृष्टिगत रखते हुए खंड विकास अधिकारी महाराजगंज वर्षा सिंह एवं ग्राम पंचायत अधिकारी राघवपुर वैभव मिश्रा तथा होनहार ग्राम प्रधान प्रीति यादव द्वारा शीतल जल के लिए एक फ्रीजर की व्यवस्था कराई गई है, जो करमगंज चौराहे पर लगा हुआ। वही ग्राम प्रधान प्रीति यादव ने बताया कि शीतल जल के लिए ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों को भी भटकना नहीं पड़ेगा और शुद्ध शीतल जल पीने के लिए हर समय उपलब्ध रहेगा। वही ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त किया है।

Related posts

वाराणसी : एनयूजे वाराणसी इकाई का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Manisha Kumari

अतिक्रमण हटाने की मिली नोटिस पर भड़के मेडिकल स्टोर संचालक

PRIYA SINGH

चाय बनाते समय सिलेंडर के गैस रिसाव से पाइप में लगी आग 4 लोग झुलसे, एजेंसी संचालक पर गंभीर आरोप

Manisha Kumari

Leave a Comment