आक्रोशित दुकानदारों ने दुकान बंद कर किया सड़क जाम
ज्ञान ज्वेलरी के मालिक को मारने की नीयत से चलाई गई गोली
बेरमो थाना अंतर्गत फुसरो बाजार के सबसे भीड़ – भाड़ वाले क्षेत्र स्टेट बैंक के समीप ज्ञान ज्वेलरी दुकान पर अपराधियों ने गोली चलकर फरार हो गए। इस घटना के बाद व्यवसायी दहशत में हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह करीब दस बजे ज्ञान ज्वेलरी मालिक ज्ञान बर्मा ने अपनी दुकान खोली, वैसे ही बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी फायरिंग कर दी। फायरिंग से दूकान का शीशा टूट गया है। फायरिंग की घटना सुनते ही आसपास के दुकानदार पहुंच गए। फायरिंग की घटना के बाद फुसरो बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दूकानों को बंद कर दी है। दुकानदार दहशत में हैं और गुस्से में भी हैं। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। खबर मिलते ही घटनास्थल पर बेरमो पुलिस के सभी अघिकारी पहुंच गए और जांच पडताल मे जुट गए।
घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग और व्यवसायियों के सुरक्षा की मांग पर अड़े हैं। एक महीने के अंदर दूसरी बार दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद युवा व्यवसाई संघ फुसरो और बेरमो चेम्बर ऑफ कॉमर्स समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर झारखंड सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोशित दुकानदारों ने दुकान बंद कर निर्मल महतो चौक फुसरो मे सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर बेरमो डीएसपी बीएन सिंह घटनास्थल पहुंचे और उन्होने मामले की छानबीन शुरू कर दी उन्होने व्यवसायियो को अपराध कर्मियो को पकड़ लेने का आश्वासन दिया और जाम हटाने का आग्रह किया। उनकी बातो से व्यवसाई लोग संतुष्ट नही हुए और सड़क जाम जारी रखा। इसके साथ पुलिस टीमों ने घटना की फुटेज लेकर अपराघ कर्मियो की तलाश शुरू कर दी है, जबकि इस वारदात के बाद फुसरो बाजार में दहशत का माहौल है। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद सैकड़ों की तादाद में व्यापारी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। यह घटना इस मायने में भी हैरान करने वाली है कि घटनास्थल से 400 मीटर दूरी पर बेरमो थाना है। इसके बावजूद अपराध कर्मी वारदात को अंजाम देकर आसानी से भागने में सफल हुए। फिलहाल बेरमो में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर व्यापारियों के साथ आम शहरी में रोष है। 25 दिन पहले मोती अलंकार ज्वेलर्स पर भी अपराधियों ने फायरिंग की थी। ऐसी वारदातों से अंदेशा जताया जा रहा है कि शहर के ज्वेलर्स अपराधियों के निशाने पर हैं। लेकिन सवाल है कि अबतक पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने में विफल क्यों रही है। सूचना पाकर बेरमो डीएसपी बीएन सिंह घटनास्थल पहुंचे और उन्होने मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होने व्यवसायियो को जाम हटाने का आग्रह किया। उनकी बातो से लोग संतुष्ट नही हुए। जाम को जारी रखा। भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि फुसरो बाज़ार में एक महीने के अंदर दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से पुलिस प्रशासन के उपर बहुत बड़ा सवाल उठ रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे 16 वी लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बेरमो प्रमुख गिरजा देवी, पूर्व नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, अर्चना सिंह,अशोक मिश्रा व टुनटुन तिवारी, समाजसेवी डॉक्टर उषा सिंह, मजदूर नेता वरूण सिंह,झामुमो नेता भोलू खान, व्यवसाई संघ फुसरो के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, बैजू मालाकार, राकेश मलाकर,कृष्ण कुमार, मोहम्मद कलाम खान, दिनेश सिंह, जावेद खान, संतोष भगत, भोला सोनी, पिंटू सिंह, विकास सिंह, प्रकाश गुप्ता, मनोज गोयल,विनय वरणवाल, रोहित मित्तल, सुशांत राईका,आदि ने कहा कि झारखंड सरकार के राज में गुंडाराज बढ चुका है। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही माहौल रहा तो फुसरो के कारोबारी अपना व्यवसाय कैसे कर पाएगें। शाम 6 बजे तक सड़क जाम जारी है।