News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

जिला पंचायत सदस्य देशराज पर हुए हमला, थाने में नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, एसपी से की शिकायत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली : अपराधों की बाढ़ आ गई है। लेकिन थानेदार सिर्फ मामलों को रखा दफा करने में ज्यादा रुचि रखते हैं। इस रफा दफा में शायद मनचाहा जुगाड़ भी हो जाता है।जिला पंचायत सदस्य पर हुए जानलेवा हमले के मामले में भदोखर थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, तो पीड़ित देशराज ने अपने साथियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मुकदमा दर्ज कर दोषियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 14 जून 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 11:30 बजे रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के गादियानी गांव के रहने वाले देशराज पुत्र संतराम यादव जो वर्तमान में राही तृतीय से जिला पंचायत सदस्य हैं।एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 12 जून 2024 की रात में करीब 10:00 वह थाना क्षेत्र के ही मुंशीगंज के समीप गन्ना कांटा मैदान के पास लघु शंका के लिए रुके तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे दबंगों द्वारा फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया गया हैं। घटना से मचे हड़कंप के बाद हमलावर मारपीट कर मौके से फायरिंग करते हुए फरार हो गए, जिला पंचायत सदस्य ने किसी तरह से जान बचाकर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। जिला पंचायत सदस्य देशराज यादव ने बताया कि हमला करने वाले में एक व्यक्ति की पहचान दिनेश प्रकाश पुत्र श्री राम निवासी गदियानी उपरोक्त ग्राम के रूप में हुई है। वही दो अन्य लोग घटना कारित कर मौके से फरार हो गए हैं। जिसकी शिकायत भदोखर थाने में दिया गया। लेकिन थाने की पुलिस ने अभी तक आरोपियों पर मुकदमा नहीं दर्ज किया है ना ही किसी तरह की कोई कार्यवाही की है। भदोखर थाने की पुलिस द्वारा मुकदमा न दर्ज किए जाने को लेकर नाराज जिला पंचायत सदस्य ने अपने अन्य सदस्यों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और पूरे मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया है कि मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी नगर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। घटना के बाद से जिला पंचायत सदस्य उसका परिवार दहशत में है। पीड़ित देशराज ने कहा कि अभी भी आरोपी उनको जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

Related posts

गिरिडीह : बज़्रपात से दो बच्चें की मौत, परिजनों में मातम

News Desk

जिला अस्पताल में मरीजो को मिलने वाली सुविधाओं का कायाकल्प की टीम ने किया निरीक्षण

News Desk

जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सभी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की, दिए गए जरुरी दिशा-निर्देश

News Desk

Leave a Comment