बिसरिया गांव में स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाने और ग्रामीण समुदाय की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से हिंडालको ने एक महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत एक व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमे सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्षक एवं हिंडालको के चिकित्षक के टीम के द्वारा जांच किया गया। यह शिविर गांव के सामुदायिक केंद्र में आयोजित किया गया था और इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन हिंडालको के एच आर हेड अरुण कुमार राय एवं सिल्ली समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा. प्रियंका सिन्हा,बिसरिया पंचiयत के मुखिया जितनी देवी, सिल्ली प्रखंड के उपप्रमुख आरती देवी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान कीं। शिविर के दौरान निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध कराई गईं:
- सामान्य स्वास्थ्य जांच
- नेत्र परीक्षण
- महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं
- निशुल्क दवाइयों का वितरण
- स्वास्थ्य शिक्षा और परामर्श
- टी बी रोक थाम के लिए जागरूकता शिविर
- फाइलेरिया रोक थाम के लिए जागरूकता शिविर
इस अवसर पर कंपनी के एच आर हेड अरुण रायने कहा की ने कहा, “हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना और लोगों को स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक करना है। इस शिविर के माध्यम से हम बिसरिया गांव के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में सफल हुए हैं।”
गांव के मुखिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हमारे गांव के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हुआ है। हम हिंडालको सीएसआर के आभारी हैं जिन्होंने हमारी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को समझते हुए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया।” इस शिविर से लगभग 450 ग्रामीणों ने लाभ उठाया और उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए महत्वपूर्ण जानकारी और उपचार प्राप्त किया। हिंडालको भविष्य में भी इस प्रकार की सीएसआर पहलों के माध्यम से समाज की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखेगी।
इस कार्यक्रम में हिंडाल्को के (सीएसआर) हेड अनिल सिंह ने सिल्ली CHC के चिकित्सको को इस सहयोग के लिए विशेष आभार जताया. इस कार्यक्रम में हिंडाल्को के अधिकारी सहायक महाप्रबंधक (कर्मचारी सम्बन्ध) अविषेक प्रताप सिंह, प्रभात तिवारी, भारत सिंह, सुनील सिंह एवं हिंडालको अस्पताल के कर्मचारी तथा सिल्ली स्वास्थ्य केंद्र के सुरेंद्र नाथ महतो, रंजीत कुमार, डा अनुराधा, डा विवेक, खुसबू, पूनम, गूंजा, मीरा, सबाना, मानष कुमार, छोटेलाल, दीपक कुमार, ब्रज किशोर महतो तथा विसरिया गांव के सैकड़ो ग्रामीण आदि उपस्थित थे।