News Nation Bharat
झारखंडराज्य

झरिया मे मजदूर मसीहा स्व. सूर्यदेव सिंह की 33 वी पुण्यतिथि मनाई गई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

पूर्व विधायक सह मजदूर मसीहा सूर्यदेव सिंह की 33 वीं पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। अपने प्रिय मजदूर नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए कतरास मोड़ स्थित सूर्यदेव चौक पर भारी भीड़ जुटी। वहीँ इस मौके पर स्व. सिंह के आदमकद प्रतिमा पर उनकी पत्नी झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी, बहू भाजपा नेत्री रागिनी सिंह,जमसं के महामंत्री सिद्दार्थ गौतम व परिवार के सदस्यों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में स्वर्गीय सिंह की तस्वीर पर धनबाद के पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह एवं रविंद्र कुमार पांडेय, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ,बेरमो के भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, जमसं नेता कमलेश सिंह, विकास सिंह, नवीन श्रीवास्तव, आशीष झा, सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। उपस्थित अतिथियो ने कहा कि दिग्गज मज़दूर नेता से लेकर आम मजदूर उन्हें अपना मसीहा मानते हैं। साथ ही एक विधायक के रूप में उन्होंने झरिया के लोगों के विकास और उनके हित के लिए काम किया। हमेशा उन्होंने गरीबों और मजदूरों के हक़ के लिए आवाज़ उठाया। एक किसान परिवार में जन्मे सूर्यदेव सिंह मजदूरों के दिलों पर राज करने लगे थे।पिछले 33 वर्षों से उनकी पुण्यतिथि पर मजदूरों के लिए खास होता है. ज़ब लोग उन्हें याद कर अश्रुपूरित आँखों से उन्हें याद करते हैं और श्रद्धांजलि देते है। दूर दराज से लोग अपने लोकप्रिय विधायक स्व.सूर्यदेव सिंह की 33 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, साथ ही अपने क्षेत्र में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनें। इस अवसर पर हजारो गणमान्य लोग एवं कई मजदूर शामिल हुए।

Related posts

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र आईपीएस अनुराग आर्य, “मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक” से सम्मानित

News Desk

प्रिंसिपल पर ITI संस्थान के कर्मचारी ने अभद्रता व मारपीट का लगाया आरोप, डीएम से की शिकायत

Manisha Kumari

बोकारो थर्मल के डीवीसी परियोजना में संविधान दिवस मनाया गया

Manisha Kumari

Leave a Comment