किशनपुर राय हनुमंतपुरम चौराहे पर सलोनी इंटरप्राइजेज एंड ग्रामीण उज्जवलज्योति(सौर ऊर्जा केंद्र)प्रो० गौरव मौर्य के नेतृत्व में शनिवार को पुजा व पाठ कराकर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सुखराम मौर्य, संगम क्लास सेंटर प्रो०रामप्रकाश मौर्य, सुरेंद्र मौर्य, आशीष मौर्य, राहुल मौर्य, भाजपा पहरेमऊ मंडल महामंत्री नवनीत मौर्य, चंद्रगुप्त मां उर्य संस्थान के जिलाअध्यक्ष डा०धीरेंद्र मौर्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज मौर्य, आकाश मौर्य, सभासद फिरोज अहमद, पत्रकार रोहित मिश्रा आज सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।