News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो नप क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बकरीद पर्व

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बेरमो क्षेत्र में सोमवार को ईद- उल-अजहा (बकरीद) हर्षोल्लास मनाया गया. इस अवसर पर फुसरो नप क्षेत्र सहित पिछरी, अंगवाली, चलकरी के सभी मस्जिदों व ईदगाहों में अकीदत के साथ सामूहिक रूप से नमाज अदा की गयी। युवा, बच्चे सहित सभी लोग नये कपड़े में नजर आये। नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही लोगों का मस्जिद व ईदगाह की तरफ जाने का सिलसिला शुरू हो गया था। बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल मैदान में हाफिज एहसानुल होदा व रहिमगंज स्थित जामा मस्जिद में इमाम इरफान कादरी नकवी ने नमाज अदा करायी। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी। नमाज अदा करने के बाद देर शाम तक गले मिलने का दौर चलता रहा। लोग समूह में रिश्तेदारों व दोस्तों के घर पहुंच गले मिल कर मुबारकबाद दे रहे थे। दूसरी और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन की और से मस्जिदों व चौक-चौराहों के आसपास दंडाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किया गया था।

मस्जिदों-ईदगाहों में उमड़ी भीड़

बकरीद पर फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस, रहीमगंज, भेड़मुक्का, पटेलनगर, रजानगर, स्टाफ क्वार्टर ढोरी, घुटियाटांड़, करगली, सुभाषनगर, अमलो, चलकरी बस्ती, पिछरी, अंगवाली आदि इलाकों के मस्जिदों व ईदगाहों में सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। बच्चों में उत्साह देखने लायक था।

विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस रही अलर्ट

बकरीद के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस मुस्तैद थी। सभी मस्जिदों व ईदगाहों के पास दंडाधिकारियों के साथ ही स्थानीय पुलिस तैनात थी। वहीं जगह-जगह पेट्रोलिंग टीम मोर्चा संभाले हुए थी. पुराना बीडीओ ऑफिस में मिनी कंट्रोल रूम से प्रशासन की ओर से लोगों पर नजर रखी जा रही थी। यहाँ मिनी कंट्रोल में एसडीएम अशोक कुमार, एसडीपीओ बीएन सिंह, बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, फुसरो नप के ईओ गोपेश कुंभकार, मजिस्ट्रेड रंजीत कुमार, मनोज कुमार महतो, अजित साह, पुलिस निरिक्षक गोमिया के महेश प्रशांत सिंह, बेरमो प्रखंड के प्रधान सहायक संजय कुमार पांडेय आदि लोगों पर नजर रख रहे थे। एसडीएम अशोक कुमार ने कहा कि पूरे बेरमो क्षेत्र में बकरीद का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण बातावरण में मनाया गया। इसके साथ ही क्षेत्र के मस्जिदों व ईदगाहों में गशती कर उपद्रव्यों पर नजर जमाये हुए हैं।

शांति का पैगाम देता है पर्व

हाफिज एहसानुल होदा व रहिमगंज स्थित जामा मस्जिद में इमाम इरफान कादरी नकवी ने बताया कि मुल्क में अमन, शांति और भाईचारा के लिए दुआ मांगी गयी। कहा कि बकरीद आपसी भाईचारा साथ शांति का पैगाम देता है। इसी जज्बे के साथ लोगों को चाहिए कि दूसरों के लिए काम आये। अल्लाह की रजामंदी के लिए काम करें, तभी बकरीद त्यौहार मनाने का असल मकसद पूरा होगा।

Related posts

घर के अंदर बिक रही अवैध रूप से सरकारी ठेके की शराब, वीडियो हुआ वायरल

Manisha Kumari

बेटी बनी पिता की दुश्मन, बेची गई जमीन का पैसा पाने के लिए पिता लग रहा चक्कर

Manisha Kumari

बेरमो : आरक्षण बचाओ समिति के द्वारा बुलाऐ गए भारत बंद का बेरमो में दिखा असर, सड़क पर उतर कर किया प्रदर्शन

News Desk

Leave a Comment