नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया, खेतको का गोताखोर शव को पानी में ढूंढने का कर रही है प्रयास
बेरमो अनुमंडल मुख्यालय के समीप तेनु डैम के फाटक के नीचे नहाने के क्रम में मोहम्मद आजम अंसारी उम्र 17 वर्ष पिता इमाम बक्स आसनापानी बेलदार टोला निवासी का डूबने से मौत हो गई। लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि चार-पांच लड़के नहा रहे थे। नहाने के क्रम में मोहम्मद आजम अंसारी गहरे पानी में चले गए और डूब गए। तेनुघाट ओपी पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और खेतको के गोताखोर को संपर्क कर शव को ढूंढने में लगाया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। शाम हो चुकी है और अंधेरा होने वाला है ऐसे में गोताखोर आजम अंसारी का शव को ढूंढ पाएगी या नही यह देखने वाली बात होगी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक का एक साथी भी साथ में उपर से छलांग लगा रहा था। बताता चलू की घटना के समय डैम का 6 फाटक खुला हुआ था। हालांकि डैम में पानी का लेवल कम होने के कारण पानी का बहाव कम था। ज्ञात हो कि मनचले युवक अपनी मनमानी करते नजर आते हैं लोग डैम के ऊपर गार्डवाल से जान जोखिम में डाल कर गहरे पानी में छलांग लगाते है। जरा सी चूक और मौत को निमंत्रण देते हैं। हालांकि लाखो बार डैम प्रबंधन द्वारा ऐसा करने से मना करने पर भी ये मानते ही नहीं है और परिणाम आज सब के सामने हैं।