News Nation Bharat
झारखंडराज्य

तेनुघाट डैम की फाटक के समीप डूबने से 17 वर्ष आजम अंसारी की मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया, खेतको का गोताखोर शव को पानी में ढूंढने का कर रही है प्रयास

बेरमो अनुमंडल मुख्यालय के समीप तेनु डैम के फाटक के नीचे नहाने के क्रम में मोहम्मद आजम अंसारी उम्र 17 वर्ष पिता इमाम बक्स आसनापानी बेलदार टोला निवासी का डूबने से मौत हो गई। लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि चार-पांच लड़के नहा रहे थे। नहाने के क्रम में मोहम्मद आजम अंसारी गहरे पानी में चले गए और डूब गए। तेनुघाट ओपी पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और खेतको के गोताखोर को संपर्क कर शव को ढूंढने में लगाया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। शाम हो चुकी है और अंधेरा होने वाला है ऐसे में गोताखोर आजम अंसारी का शव को ढूंढ पाएगी या नही यह देखने वाली बात होगी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक का एक साथी भी साथ में उपर से छलांग लगा रहा था। बताता चलू की घटना के समय डैम का 6 फाटक खुला हुआ था। हालांकि डैम में पानी का लेवल कम होने के कारण पानी का बहाव कम था। ज्ञात हो कि मनचले युवक अपनी मनमानी करते नजर आते हैं लोग डैम के ऊपर गार्डवाल से जान जोखिम में डाल कर गहरे पानी में छलांग लगाते है। जरा सी चूक और मौत को निमंत्रण देते हैं। हालांकि लाखो बार डैम प्रबंधन द्वारा ऐसा करने से मना करने पर भी ये मानते ही नहीं है और परिणाम आज सब के सामने हैं।

Related posts

फुसरो मे सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन

News Desk

दो सत्र में दो कार्यक्रम आयोजित,
पहले सत्र में, दो दिवसीय ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम एवम दूसरा सत्र, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणाम विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

News Desk

इनरव्हील क्लब ने महिला अस्पताल में स्तनपान दिवस मनाया

News Desk

Leave a Comment