सैकड़ो गरीबो-अहायो के बीच भोजन का वितरण
फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत करगली रेस्ट हाउस कॉलोनी में बुधवार को श्रद्धेय कुंडल सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उपस्थित लोगो ने कुंडल सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह और समाजसेवी चिकू सिंह ने कहा कि बाबू जी समय के पाबंद थे। उनका कहना था कि समय का सभी को ध्यान रखना चाहिए। पूजा-पाठ के तत्पश्चात करगली गेट चौक पर आम लोगों के बीच गर्मी से बचाव के लिए, कोल ड्रिंक, ठंडा पानी, एवं शर्बत का वितरण किया गया। इस दौरान बेरमो स्टेशन स्थित प्रेमनगर और करगली वाशरी के समीप सैकड़ो गरीबो-अहायो के बीच भोजन का वितरण किया गया। मौके पर पुजारी ब्रजेश पांडेय, नंद कुमार पांडेय, राजेंद्र दूबे, निवर्तमान वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, विनय सिंह, अंकिता कुमारी, वीर सिंह, रौनित, जय, ओम, व्यवसाई पिंटू सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।