बुधवार 26/06/2024 को डिग्री कॉलेज, गोमिया में मादक पदार्थों के सेवन एवम इसके दुष्प्रभाव पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्याल की प्राचार्या डॉक्टर सरिता श्रीवास्तव ने की, प्राचार्या महोदया ने बताया की नशा कैसे पीढ़ियों को बर्बाद करती है और कैसे इससे बचने और रोकथाम के लिए सबसे पहले महिलाओं को अगुवाई करनी होगी। महाविद्याल के परीक्षा नियंत्रक मनोहर मांझी ने कहा कि नशा का आदी व्यक्ति अपना सामाजिक आर्थिक स्थिति को कमजोर कर देता है। अतिथि प्राध्यापक डॉ श्रीराम यादव ने बताया की कैसे अफीम की वजह से चीन और ब्रिटेन के बीच अफीम युद्ध भी हो चुका हैं जो मादक पदार्थों के व्यापार पर नियंत्रण के लिए था। अतिथि शिक्षक अमित कुमार ने शायराना अंदाज में अपनी बातें रखी और बताया की नशा को कभी हां नही कहना चाहिए। संगोष्ठी का संचालन सहायक प्राध्यापक नितिन चेतन तिग्गा ने किया। मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव विषय पर महाविद्यालय में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तीशा कुमारी द्वितीय स्थान प्रीति कुमारी एवं तृतीय स्थान मिलि मुर्मू ने हासिल किया। जबकि 25 जून को हुए निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा कुमारी द्वितीय स्थान खुशी कुमारी, तृतीय स्थान रौशनी कुमारी को मिला जिनके नाम की घोषणा 26 जून के संगोष्ठी के दौरान की गई। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक मनोहर मांझी, सहायक प्राध्यापक नितिन चेतन तिग्गा, अतिथि शिक्षक डॉ श्रीराम यादव, अमित कुमार, महाविद्यालय के ऑफिस सहायक अविषेक कुमार, विमल कुमार, सुरक्षा कर्मी अर्जुन, नरेश, महेंद्र एवं अजय आदि मौजूद थे।