सरेनी : शनिवार को नेवाजी खेड़ा गांव के विद्युत उपभोक्ताओं ने पावर हाउस पहुंचकर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग की व प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । विकास क्षेत्र के नेवाज़ी खेड़ा मजरे प्रेमचक गांव के सैकड़ो ग्रामीण आज पावर हाउस पहुंचे और उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन ज्ञापन सौंपा । इसमें कहा गया है कि गांव में 100 उपभोक्ता है जबकि ट्रांसफार्मर 25 केवीए का लगा हुआ है । इससे लोड अधिक होने के चलते ट्रांसफॉर्मर प्रायः जल जाता है । भयंकर गर्मी में लोगों को परेशानी होती है और पेयजल संकट खड़ा हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि 15 दिनों में चार ट्रांसफार्मर जल गए हैं । यदि 63 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा होता तो ओवरलोड नहीं होता। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि किए जाने की मांग की है। इस मौके पर गंगा चरण गंगा प्रसाद राम गुप्ता रिंकू राजपूत शिवकुमार रामदेव राम विलास माधुरी निशा रामचरण बलराम सिंह सुनील सर्वेंद्र सिंह आदि थे ।