News Nation Bharat
झारखंडराज्य

नये मोहर्रम कमेटी की गठन को लेकर बैठक सम्पन्न

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बीते देर शाम गांधीनगर थाना क्षेत्र के कुरपनिया पानी टंकी एरिया स्थिति मदरसा दावतुल कुरआन मे नये मोहर्रम कमेटी की गठन को लेकर पंचायत के सदर मो शमशेर उर्फ़ लल्लू शेख की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे कुरपनिया के लगभग युवा और अन्य लोग शामिल थे। जबकि बैठक का संचालन कमेटी के सहायक सदर जनाब मो सलीम द्वारा किया है। इस बैठक में सर्व सम्मति से संरक्षक मो नसीम खान तथा मोहर्रम कमेटी के सदर जनाब मालो तथा दो कैसियर भी नियुक्त किया गया। बैठक में पंचायत के सदर जनाब मो शमशेर शेख ने युवाओं को हिदायत करते हुए कहा कि मोहर्रम शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाये किसी भी प्रकार की उद्दंडता हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई दशकों से यहां मोहर्रम पर्व का आयोजन हो रहा है और हम सभी लोग यहां हर्षोल्लास के साथ मिलजुल कर इस पर्व को मनाते आ रहे हैं। उन्होंने सीसीएल प्रबंधन से अनुरोध किया है, कि कुरपनिया इमामबाड़ा के समीप घोर अंधकार रहता है। जिससे खिलाड़ियों को खेलने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस लिए जल्द से जल्द लाइट की व्यवस्था करे। वही मोहर्रम कमेटी के नये सदर ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरे हर्षोल्लास के साथ यह त्योहार मनाया जायेगा। मौके पर दर्जनों की संख्या में लोगो के अलावे पंचायत कमेटी के पदाधिकारीगण भी बैठक में उपस्थित रहे।

Related posts

के बी कॉलेज बेरमो के राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन एस एस ) के दस स्वयं सेवक नेशनल इंटीग्रेशन कैंप के लिए चयनित

News Desk

‘बाल श्रम मुक्त अभ्रक’ कार्यक्रम कई बच्चो को मुक्त कराया गया

News Desk

नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप, पहुंची पुलिस जांच में जुटी

News Desk

Leave a Comment