News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जारंगडीह पुल की सड़क पर बने गड्ढे से राहगीरों में सम्भावित दुर्घटना की खतरा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जारंगडीह : बेरमो अनुमंडल अंतर्गत जारंगडीह पुल की सड़क पर बने गड्ढे अपनी दुर्दशा बंया कर रही है। सड़क पर बने गड्ढे से राहगीरों के बीच सम्भावित दुर्घटना की खतरा मंडरा रहा है। छोटे बड़े वाहन चालक को तो परेशानियां झेलनी पड़ रही है। साथ ही साथ पैदल चल रहे राहगीरों को भी उक्त समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। राहगीरों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन से उक्त मामले पर संज्ञान लेकर सकारात्मक रूप से समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की मांग कर रहे हैं।

तस्वीरें साफ बंया कर रही है की राहगीरों को नित्य दिन कितना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जान हथेली पर रखकर चलना पड़ रहा है। जारंगडीह रेलवे फाटक से ढाबा तक की बीच की दूरी लगभग 300 से 400 मिटर के बीच लगभग छोटे बड़े 63 गड्डे है, जो राहगीरों के लिए जोखिम भरा सफर माना जाता सकता है।

Related posts

डीसी ने टुण्डी स्थित मइंया सम्मान योजना कैम्प की जानकारी ली

News Desk

जतरा मैदान, कांके में विद्यार्थी, शिक्षक अभिभावक सभा का आयोजन

Manisha Kumari

चलकरी से हज ए उमरा के लिए मां के साथ बेटा भी रवाना

Manisha Kumari

Leave a Comment