जारंगडीह : बेरमो अनुमंडल अंतर्गत जारंगडीह पुल की सड़क पर बने गड्ढे अपनी दुर्दशा बंया कर रही है। सड़क पर बने गड्ढे से राहगीरों के बीच सम्भावित दुर्घटना की खतरा मंडरा रहा है। छोटे बड़े वाहन चालक को तो परेशानियां झेलनी पड़ रही है। साथ ही साथ पैदल चल रहे राहगीरों को भी उक्त समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। राहगीरों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए शासन-प्रशासन से उक्त मामले पर संज्ञान लेकर सकारात्मक रूप से समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की मांग कर रहे हैं।

तस्वीरें साफ बंया कर रही है की राहगीरों को नित्य दिन कितना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जान हथेली पर रखकर चलना पड़ रहा है। जारंगडीह रेलवे फाटक से ढाबा तक की बीच की दूरी लगभग 300 से 400 मिटर के बीच लगभग छोटे बड़े 63 गड्डे है, जो राहगीरों के लिए जोखिम भरा सफर माना जाता सकता है।