News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

शहर के बेलीगंज कंपोजिट विद्यालय में एक साथ पहुंच गए जिले के इतने अधिकारी शिक्षक देखकर रह गए दंग

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई मुहिम ‘ एक पेड़ मां के नाम’ वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने पौधरोपण किया। शहर की बेलीगंज में स्थित कंपोजिट स्कूल बेलीगंज में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई । वृक्षारोपण अभियान में आज जिले में 52 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे से बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से 26068 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया। वृक्षारोपण अभियान में अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल ने अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाया और उसको संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। अपर जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि आज जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग के कारण तापमान में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है भीषण गर्मी से लोगों को गंभीर बीमारियों का प्रभाव हमारे जीवन पर पढ़ रहा है उससे बचाव का सिर्फ एक ही तरीका है। सभी लोग एक पेड़ जरूर लगाए। अभी एक माह पूर्व जून में भीषण गर्मी, तपिश और परेशानी झेलकर आम जनमानस त्राहिमाम कर गया था। हम मां के नाम अभियान से जुड़कर पौधारोपण करके आने वाली पीढियां को सुरक्षित और संरक्षित कर सकते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कक्षा 1 और कक्षा 2 के बच्चों को NCERT की निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। बीएसए ने कहा अब सरकारी स्कूल के बच्चे भी NCERT की पुस्तकें पढ़ेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर सिलेबस में एकरूपता आएगी।

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के संयोजक ऑल स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शंशाक सिंह राठौर, प्रभारी प्रधानाध्यापक रीनू सिंह, विवेकानंद त्रिपाठी पत्रकार मोहन कृष्ण,नरेंद्र सिंह अमिता पांडे, स्वयंप्रभा, सुमन, जया, लज्जावती, ताबिश, सागर, मायाराम, प्रवीण, शिव कुमार, पिंकू शुक्ला, भरत समेत अभिभावगण आदि मौजूद रहे।

Related posts

गोपालीचक एसटीजी में ओबी डम्प से महिला हुई घायल

Manisha Kumari

महिला अपराधों के प्रति लापरवाही की खबरें चलने से बौखलाए एम्स चौकी इंचार्ज

Manisha Kumari

बरकट्ठा में धूमधाम से मनाया गया मां सरस्वती की पूजा

Manisha Kumari

Leave a Comment