News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो मार्केट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष कामेश्वर शर्मा की पुण्यतिथि मनी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो मार्केट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सह अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो के संस्थापक कामेश्वर शर्मा की 35 वीं पुण्यतिथि गुरूवार को युवा व्यवसायी संघ फुसरो की ओर से मनायी गयी। यहाँ लोगो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओ ने स्व. शर्मा के व्यक्तित्व के बारे में बताया एवं समाज के प्रति समर्पण भाव की जानकारी दी। वक्ताओ ने कहा कि उनके बलिदान और समर्पण को कभी भूला नहीं जा सकता। संघ के अध्यक्ष श्री चौरसिया ने कहा कि स्वर्गीय कामेश्वर शर्मा युवा व्यवसायी संघ के संस्थापक थे। उन्होंने अपने जीवन पर्यंत गरीब, मजदूर, असहाय, व्यापारी वर्ग सभी को सहयोग किया। उन्होंने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह से स्वर्गीय कामेश्वर शर्मा की एक प्रतिमा फुसरो के अपना बाजार में स्थापित करने की मांग की। जिससे उनके पुण्यतिथि तथा अन्य कार्यक्रम मनाने में लोगों की सहूलियत हो, साथ ही उनका एक यादगार जीवन लोगों के बीच रहे। अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो के बारे में कहा कि उनका बोया गया बीज रूपी विद्यालय आज वट वृक्ष के रूप में खड़ा है। यहां हजारों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। मौके पर संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, सहित दिलीप गोयल, विनोद चौरसिया, दिनेश शर्मा उर्फ मामा, मिथिलेश शर्मा, रवि शर्मा, मनोज शर्मा, विजय सिंह, भरत वर्मा, सलीम जावेद उर्फ मोती, जितेंद्र सिंह, संतोष भगत, मिथिलेश कुमार चौधरी, राजू चक्रवर्ती, धर्मेंद्र वर्मा, रोहित मित्तल, अंकित गोयल, संतोष मित्तल, अंजना चक्रवर्ती, शंकर गोयल, मो जावेद खान, विनय बरनवाल, शंकर गोयल, विधान चक्रवर्ती आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

महिला सशक्तिकरण से ही होगा समाज का उत्थान

Manisha Kumari

डीएवी पब्लिक स्कूल, कथारा में जूनियर विंग द्वारा एकल नृत्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

News Desk

नवपत्रिका प्रवेश के साथ ही पंडालों के खुले पट, भक्तों की उमङी भीड़

Manisha Kumari

Leave a Comment