News Nation Bharat
झारखंडराज्य

करगली फिल्टर प्लांट से मिलेगा साफ-स्वच्छ पानी, दो दशक बाद पानी टंकी की हो रही है सफाई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल बीएंडके क्षेत्र करगली फिल्टर प्लांट से लगभग एक लाख से भी अधिक लोगो को साफ-स्वच्छ पानी मिलेगा। दो दशक बाद पानी टंकी की सफाई युद्ध स्तर पर प्रबंधन शुरू कराया है। सफाई के दौरान फिल्टर प्लांट से कई ट्रेक्टर मलबा और कचरा निकाला गया। 1.5 -1.5 लाख गैलन की दो टंकी सफाई का कार्य पूरा हो जाने के बाद लोगों को शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जाएगा। सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक के रामाकृष्णा के निर्देश पर ईएंडएम और सिविल विभाग लगातार दो दिनों से टंकी की सफाई कर 10 ट्रेक्टर से अधिक कीचड़, मलबा और निकालकर टंकी को पूरी तरह चकाचक करने मे जुटे हुए है। अब बेरमो वासियों को स्वच्छ पानी मिल सकेगा। सफाई के दौरान मौके पर एक बड़ा और एक छोटा सफाई गाड़ी लगाई गई थी। दोनो टंकी मे काफी मिट्टी की गाद जमा हो गई थी। टंकी की सफाई में चार दिन लग सकता है। सफाई मे दो दर्जन मजदूर टंकी के अंदर उतर कर सफाई कर रहे है। सफाई दौरान कीचड़ व कंजी निकाली गई। सफाई के दौरान पानी का उपयोग कर दो दशक से जमा कीचड़ आदि को निकाला जा रहा है। जिससे बेरमो वासियों को शुद्ध पानी मिल सके। इस फिल्टर प्लांट से बीएंडके क्षेत्र स्थित सभी कॉलोनियों मे पानी की सप्लाई की जाती है। विभाग के अघिकारी के अनुसार कारगली फिल्टर प्लांट की दोनो टंकी की सफाई कार्य पूर्ण होते ही निर्धारित समय पर पानी की सप्लाई पूर्व की भांति होती रहेगी।

जनता मज़दूर संघ के सीसीएल जोन और एरिया कमिटि ने प्लांट का निरीक्षण कर कई त्रुटि को दूर करने का प्रबंधन को सुझाव दिया। जमसं सीसीएल अध्यक्ष एवं जेसीसी सदस्य कमलेश सिंह ,सुरक्षा समिति के समिति के सदस्य रविंद्र नाथ सिंह, बीएंडके क्षेत्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार वही प्रबंधन की ओर से एसओ ईएंडएम जी मोहंती,एसओ सिविल सतीश कुमार, इन्जीनियर रणबीर कुमार और अमरेश कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Related posts

जमीनी विवाद को लेकर दबंगों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न पर पीड़ित ने डीएम से की शिकायत

Manisha Kumari

डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के प्रिंसिपल सतेंद्र कुमार हुए सेवानिवृत्ति, दिया गया सम्मानपूर्वक विदाई

Manisha Kumari

दबंगों ने पुलिस के साथ मिलकर एक परिवार पर चलाए लाठी डंडे, चार लोग घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

News Desk

Leave a Comment