रिपोर्ट: मुकेश कुमार
आज शाम करीब 4:30 बजे के आसपास बारी कोऑपरेटिव मोड पर एक ट्रक और कार के बीच में हुई भिड़ंत। घटना होते ही आसपास के लोगों का तांता लग गया। लोग इस बात से अधिक चिंतित दिखे की कहीं कुछ क्षति तो नही हुई। किंतु किसी को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों के बीच बचाव करते हुए स्थिति पर कबू पाया। और दोनों वाहनों को सुरक्षित अपने मंजिल की ओर रवाना कर दिया गया। इस भीड़भाड़ वाले इलाके में इस प्रकार की होने वाली ये एक सामान्य घटना है जो कि क्षेत्र में लगभग कई बार घट चुकी है किंतु इसपर काबू पाने की पहल प्रशासन करने में फेल साबित हुई है जिसका ताजा मामला सामने है। चिंता का विषय तब होता जब कोई अप्रिय घटना घटित होती, किसी की जानमाल की हताहत हुई होती तब। किन्तु इस बात को भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि इस प्रकार की घटना आगे ना हो। समय रहते दुर्घटनाओं को होने से रोकने हेतु आवश्यक और ठोस कदम प्रशासन द्वारा उठाया जाय, ताकि आमजन की जानमाल की रक्षा हों ।