News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

बोकारो : शंकर रवानी हत्याकांड में शूटरों के ठिकाने से एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार व गोलियां बरामद

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो के स्क्रैप कारोबारी शंकर रवानी हत्याकांड में पकड़े गए शूटरों की निशानदेही पर पुलिस ने एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार व गोलियां बरामद की है। बरामद हथियारों में कार्बाइन और उम्दा किस्म की नाइन एमएम की चार पिस्टल शामिल हैं। 100 से अधिक गोलियां भी जब्त की गईं हैं, ये हथियार सेक्टर 12 स्थित कोऑपरेटिव कॉलोनी से बरामद किए गए हैं। पुलिस ने घटना में शामिल कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भारत एकता को-ऑपरेटिव स्टोर से बरामद किया गया। उक्त स्टोर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी जब्त की गई है। पुलिस ने शंकर रवानी हत्याकांड में शामिल चालक वीरेंद्र यादव को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में मिली जानकारी के बाद पुलिस ने भारत एकता को ऑपरेटिव में एक स्टोर में छापेमारी की, जहां से हथियार बरामद हुए। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में दी।

यह भी पढ़े : हजारीबाग में नर्सिंग होम संचालक को मारी गोली, मौत

कार चालक बोला- अशोक सम्राट के हैं हथियार

पकड़े गए चालक वीरेंद्र यादव ने पूछताछ में बताया कि बरामद सभी हथियार अशोक सम्राट के हैं। उसने बताया कि शूटर पहले विनोद खोपड़ी को मारने आए थे, इसी बीच पैसे के लिए उन लोगों ने शंकर रवानी की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार चीरा चास निवासी एक युवक ने विनोद खोपड़ी की रेकी भी की थी। बिनोद खोपड़ी पर पूर्व में हत्या समेत अन्य कई मामले दर्ज थे। अब वह लगभग सभी मामले में बरी हो चुका है और वर्तमान में ठीकेदारी कर रहा है। इसके अलावा वह चास नगर निगम चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा है।

यह भी पढ़े : आसनसोल : नगर निगम के 57 नंबर वार्ड के नित्यानंद पल्ली के स्थानीय नागरिक का फूट गुस्सा

18 जुलाई को दिनदहाड़े हुई थी शंकर की हत्या

कार और बाइक से आए अपराधियों ने 18 जुलाई की सुबह सेक्टर 9 में अपनी कार धुलवा रहे शंकर रवानी को गोलियों से छलनी कर दिया था। वारदात के बाद शूटर फरार हो गए थे। इसी मामले में धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो और बोकारो एसपी के बीच नोक-झोंक भी हो गई थी। इस मामले में अशोक सम्राट, राजू दूने समेत पांच लोग पहले से जेल में हैं।

Related posts

निकाली गई भव्य शोभायात्रा, शामिल हुए विधायक, पूर्व विधायक समेत आदि प्रतिनिधि

Manisha Kumari

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिले योगेंद्र महतो

Manisha Kumari

फिट इंडिया वीक के तीसरे दिन नारे लगे, हम फिट तो इंडिया फिट

Manisha Kumari

Leave a Comment