News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो : धर्म व संस्कृति को बचाए रखने के लिए अपनी एकता को बरकरार रखना होगा : के डी प्रसाद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

करगली गेट में मानव सेवा मानव सेवा मंच की ओर से शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। यहां मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके के जीएम माइनिंग केडी प्रसाद, कारो पीओ शंभू झा, एसओपी विनय रंजन टुडू, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, सुजीत घोष, संतोष ओझा, सुशील सिंह आदि ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया। बीएंडके जीएम माइनिंग के डी प्रसाद ने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों को अपने धर्म व संस्कृति को बचाए रखने के लिए अपनी एकता को बरकरार रखना होगा। कहा कि आदिवासी समाज के लोग प्रकृति प्रेमी हैं, साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहते हैं। कहा कि हर समाज को अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोकर रखने की जरूरत है। इस दौरान अपनी भाषा-संस्कृति व इतिहास के साथ ही जल, जगंल व जमीन की रक्षा करने का संकल्प लें। मौके पर ड़ा. एए कुजूर, गणेश महतो, सोहनलाल मांझी, रामनिहोरा सिंह, शक्ति मंडल, आभाष चंद्र गांगुली, राकेश सिंह, भजन प्रसाद, मो.आजाद, संजय पांडेय, सुजीत घोष, गणेश महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

पिता पर जानलेवा हमला करने वाले दबंगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से गुहार

News Desk

अमलो बस्ती में धुमधाम से मनाया गया वार्षिक ग्रामदेवी मड़ई पुजा

News Desk

विश्व सुरक्षित गर्भ समापन दिवस का आयोजन

News Desk

Leave a Comment