रायबरेली में गांव के पास के ही तीन युवकों द्वारा भाग ले जाने के मामले में पीड़ितों की शिकायती पत्र पर थाने की पुलिस द्वारा आरोपियों पर ठोस कार्रवाई न किए जाने को लेकर पीड़ित परिवार ने एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार। आपको बता दे कि आज दिनांक 13 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को समय करीब 9:00 बजे रायबरेली जनपद के नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को उसके गांव के पास के ही रहने वाले तीन युवकों द्वारा बहला फुसला कर भाग ले जाया गया था। जिसको लेकर युवती के परिजनों ने नसीराबाद थाने में पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ नाम जाद तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को पड़कर छोड़ दिया युवकों द्वारा भगा ले कि घटना के करीब 6 माह बाद पुलिस ने युवती को अंबाला से बरामद कर लिया और परिजनों को सुपर्द कर दिया वही नसीराबाद पुलिस की माने तो पुलिस ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, लेकिन युक्ति के परिजनों ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल कर दोषी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।