राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (NABL) नई दिल्ली से सीसीएल बीएंडके एरिया लैबोरेट्री को मान्यता मिल गई। गुरुवार को एचओडी लेबोरेट्री भी एन पांडेय ने बातचीत क्रम मे बताया कि NABL एक स्वायत्त निकाय है, जो भारत में परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशालाओं को मान्यता प्रदान करता है। यह मान्यता सुनिश्चित करती है कि लैबोरेट्रीज़ के पास आवश्यक तकनीकी योग्यता और गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली है। कहा कि एरिया लैब ने निर्दिष्ट मापदंडों और मानकों का पालन किया है और यह विभिन्न परीक्षणों और अंशशोधन सेवाओं के लिए विश्वसनीय और मान्यता प्राप्त है। इस अवसर पर मिठाई बांटकर खुशी जताई। मौके पर केमिस्ट अरुण कुमार, विजय कुमार गोडसोरा व विक्की कुमार, मनोज मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
previous post