रायबरेली में बछरावां रेलवे स्टेशन पर घायल अवस्था में मिली महिला को जीआरपी पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। आपको बता दे कि आज दिनांक 22 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 12:00 बजे रायबरेली जनपद के बछरावां रेलवे स्टेशन पर घायल अवस्था में एक महिला मिली है। जिसको जीआरपी पुलिस द्वारा इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में लाया गया है। यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। रायबरेली के रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी विनोद कुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि बछरावां रेलवे स्टेशन पर दुर्गेश कुमारी पत्नी घसीटे उम्र 40 वर्ष को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। जीआरपी पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं महिला के परिजनों की खोजबीन करके जानकारी दी जा रही है।