News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सी.सी.एल के डीएवी ढोरी में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्

1733824038161
1733823103740
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733823719771

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के तहत “राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति” विषय पर डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने रचनात्मक रूप से अखंडता पर अपने दृष्टिकोण व्यक्त किए। सीसीएल ढोरी क्षेत्र ‌द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में हिन्दी व अंग्रेजी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता तथा श्लोगन लेखन आयोजित किया गया। इसमें कक्षा नवम तथा एकादश के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में आम आवाम को जागरूक करना परमावश्यक है।

सनद रहे कि व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर, शासन और लोक प्रशासन में नैतिकता और पारदर्शिता के बारे में संवेदनशीलता के लिए केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने राष्ट्रीय स्तर पर इसे आयोजित करने पर बल दिया है। इस अवसर पर सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, सुरक्षा अधिकारी सुरेश सिंह तथा सीताराम यूके की मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्राचार्य एस कुमार ने वर्तमान समय में कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी पर जोर देते हुए प्रमाण-पत्र व शुभकामनाएँ दी।

सभी प्रतियोगिताएँ सहगामी क्रियाओं के संयोजक एसके शर्मा की देख-रेख में सम्पन्न हुई। इसे सफल बनाने में मुख्य रूप से पीके सहाय, एससी बुडेक अशोक पाल, अशोक महतो, गोपाल शुक्ला, पल्लवी भारद्वाज का योगदान रहा।

Related posts

एफसीआई की उड़ती धूल को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

News Desk

यातायात पुलिस ने जनपद भर में 304 वाहनों का किया चालान

Manisha Kumari

सीसीएल सीएमडी नीलेंदू कुमारसिंह ने किया ढोरी एरिया का दौरान

News Desk

Leave a Comment