रायबरेली में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल फिलहाल संसद में भले पास न होकर जेपीसी में चला गया हो लेकिन इसे लेकर उत्तर प्रदेश में तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी कड़ी में वक्फ बोर्ड ने रायबरेली के अल्प संख्यक विभाग से ज़िले भर की वक्फ संपत्तियों का ब्यौरा तालब किया हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 4 सितंबर 2024 दिन बुधवार को समय करीब 5:00 बजे रायबरेली जनपद के अपर जिला अधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली जनपद में वक्फ बोर्ड ब्यौरा इकठ्ठा करने को लेकर नोडल बनाये गए एडीएम प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी तहसीलों को निर्देश दिया गया हैं। सभी तहसीलों में मौजूद वक्फ की संपत्तियों में इस बात का मिलान करना हैं कि वो खतौनियों में भी वक्फ संपत्ति के तौर पर ही दर्ज हैं या नहीं। दरअसल प्रदेश में कई शिया और सुन्नी दोनों वक्फ बोर्ड की कई ऐसी ज़मीन हैं, जो वक्फ तो हैं, लेकिन वक्फ बोर्ड में दर्ज नहीं हैं। ऐसी संपत्तियों को ही चिन्हित करना हैं कि रेवेन्यू रिकॉर्ड में वक्फ संपत्ति के तौर पर दर्ज हैं या नहीं।