डीएमएफटी मद से स्वीकृत बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत के नैयाटोली स्थित ललपनिया मुख्य पथ से जमकडीह भाया तेनुडेम साईट के पीसीसी पथ निर्माण कार्यका शिलान्यास बोर्ड़ पर मुखिया का नाम नही रहने से पंचायतके निर्वाचित लोकप्रिय मुखिया पार्वती देवी नराज है।मुखिया पार्वती जी ने कहा कि उक्त योजना का शुभ शिलान्यास बीते दिनांक 04/09/2024 शाम को वर्तमान सांसद, विधायक चुपके से आकर शिलान्यास कर चले गए। शिलान्यास के दौरान मुझे किसी तरह का कोई भी जानकारी कार्य एजेंसी द्वारा नही दी गई और न ही शिलान्यास बोर्ड में मेरा नाम अंकित की गई।इससे साफ पता चलता है कि मैं एक दलित समाज की महिला मुखिया होने कारणसे जान बूझकर मेरी गरिमा पर ठेस पहुंचाने और पूर्ण अपमानित करने का काम कार्य एजेंसी किसी राजनीतिक दबाव में आकर किया है। जबकि खनन कार्य से प्रभावित क्षेत्र का मुखिया जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के शासी परिषद एवं प्रबन्धकीय समिति का सदस्य होता है। इसके बावजूद कार्य एजेंसी के द्वारा शिलापट्ट में सांसद, विधायक उपमुखिया, वार्ड सदस्य का नाम अंकित किया गया है और मुखिया का नही। इसकी शिकायत झारखंड राज्य पिछडा वर्ग आयोग अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र महतो से की हूँ। इसके साथ ही जल्द ही उपायुक्त और राज्य मुख्यमंत्री से भी करूंगी। इस तरह की लापरवाही व मनमानी अपने पंचायत क्षेत्र में विल्कुल नही चलने दूंगी। वही भीम युवा एकता समिति के अध्यक्ष सह भीम आर्मी प्रखंड पदाधिकारी मुकेश कुमार और प्रेम शंकर रविदास ने कहा की कार्य एजेंसी द्वारा शिलापट में मुखिया का नाम नही देकर एक दलित महिला मुखिया को अपमानित करनेका काम किया है, जो हम समाज के लोग इसका कड़ी से कड़ी निंदा करता हूँ और संबन्धित लापर वाही कर्मचारी एवं पदाधिकारी पर तत्काल कार्रवाई की मांग करता हूँ। कहा की समाज और पंचायत की जनता के दिलो मे मुखिया बैठे हुए है, उनके नाम नही देने के कारण से समाज में जन आक्रोश है। समय रहते अगर गलती को सुधारा नहीं गया तो समिति के लोग पंचायत ग्रामीणों को लेकर जोरदार आंदोलन करेंगे।