News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गणपति बप्पा भूल न जाना अगले बरस तुम्हें फिर है आना

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

“गणपति बप्पा मोरया” “गणपति बप्पा भूल न जाना अगले बरस तुम्हें फिर है आना” की जय घोष से गूंज उठा पूरा तेनुघाट, जब तेनुघाट आई टाइप कॉलोनी के शास्त्री कल्ब के द्वारा उठाई गई गणपति भगवान का बुधवार को विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया । बताते चले की भगवान गणपति की मूर्ति को लाकर शनिवार से तेनुघाट आई टाइप कॉलोनी में भगवान गणपति पूजा की गई । पांचो दिन क्षेत्र में पूरे आस्था और उत्साह पूर्वक भगवान की पूजा अर्चना की गई । इस दौरान गीत संगीत, म्यूजिकल चेयर, वाद विवाद, नृत्य प्रतियोगिता सहित कई अन्य कार्यक्रम किया गया । जिसे देखकर और सुनकर दर्शक काफी मंत्रमुग्ध हुए नजर आए । मालूम हो कि म्यूजिकल चेयर में शिवम, नृत्य में चीकू प्रसाद, गीत संगीत में इशिका कुमारी, ग्रुप डांस प्रतियोगिता में विराट राज, कविता में गुगल कुमार को विजय घोषित किया गया । पूरे पुजा अर्चना और कार्यक्रम में हरि शंकर प्रसाद, बीरेंद्र प्रसाद और सुभाष कटरियार की अगुवाई में आशुतोष शंकर, सुमीत शंकर, सौरभ सिंह, शिवम कटरियार, मोंटी कटरियार, अमन सिंह, लाल बाबू, कौस्तुभ कृष, रोहित पटेल, अमन सिंह, चीकू प्रसाद, टुकटुक, डूगु विश्वनाथन, जूही सिंह, इशिका कुमारी, नैना कुमारी, नैनसी कुमारी आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Related posts

गणेश मौर्य को युवा कांग्रेस का का बनाया गया प्रदेश महासचिव, समर्थकों ने दी बधाई

Manisha Kumari

एक साथ 26 लोग उल्टी और दस्त की चपेट में आए, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

News Desk

पर्यटकों को लुभाता रहा है मलय डैम, मनोरम दृश्य मन मोह लेता है

Manisha Kumari

Leave a Comment