बेरमो क्षेत्र में शनिवार को धूमधाम से महिलाओं व युवतियों ने भाइयों के लंबी उम्र की कामना को लेकर उपवास रख कर करमा पूजा की। देर रात में अखड़ा में करम डाली गाड़ कर बहनों ने पूजा की। इसके बाद ढोरी बस्ती सौतारडीह, घुटियाटांड़, रेहवाघाट, कदमाडीह, सिंगारवेडा, बालुबेंकर, आंबेडकर कॉलोनी, बड़कीटांड़, भेडमुक्का, मधुकनारी, ढोरी पेंच, सुभाष नगर, जवाहर नगर, पिछरी, अंगवाली, चलकरी आदि के दर्जनों अखाड़ों में महिलाओं व युवतियों ने मांदर की थाप पर आज रे करम गोसाई…, देहू-देहु करम गोसाई देहू-आशीष गो आदि गीतों पर नृत्य किया। कहा जाता है कि करमा पूजा भाई बहन की अटूट प्रेम का प्रतीक है। करमा पर्व झारखंडवासियों की पहचान है. यह प्रकृति से जुड़ा है।