रिपोर्ट : अविनाश कुमार
बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी की उपस्थिति में अपराध गोष्टी की गई। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी प्रभारी को कई दिशा निर्देश दिया एवं सुझाव दिया है। करमा पर्व को देखते हुए अपने क्षेत्रों में गस्ती लगातार बढ़ाने तथा आगामी दुर्गा पूजा एवं चुनाव से संबंधित मुद्दों पर विशेष चर्चा किया, साथ ही थाना में पेंडिंग केशो का निष्पादन यथाशीघ्र तीव्र गति से करने का भी निर्देश दिया। क्षेत्रों में अपराधों पर नियंत्रण करने एवं अपराधिक गति विधियों पर विशेष नियंत्रण रखने का भी निर्देश दिया है। थाना क्षेत्र में लगातार हो चोरी की घटनाओं को रोकने और अवैध कोयला, लोहा धन्धो को बन्द कर धन्धेबाजो पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।