रिपोर्ट : नसीफ खान
बाणगंगा थाना क्षेत्र के मोनी बाबा आश्रम के सामने नरवल सांवेर रोड इंदौर मे एक मुस्लिम परिवार का मकान था। जिसे कुछ वही के रहने वाले बेखौफ दबंगों ने मकान पर हमला कर जमींदोज कर डाला। बाणगंंगा थाना क्षेत्र के नरवल मे एक मुस्लिम परिवार के मकान को जमींदोज कर बेखौफ दबंगों ने किया बेसहारा। आपको बता दे की नरवल मे मोनी बाबा आश्रम के सामने गुलाम सरवर पिता गुलाम मोहम्मद का मकान था और उसी मकान से आने वाले किराए से उनके परिवार का घर गुजारा चलता है। मगर वही के कुछ बेखौफ दबंगों ने अपनी नजायज हरकतो से मकान को तोङडाला। इस वारदात को लेकर जब मिडिया ने फरयादी गुलाम सरवर से चर्चा कर पुछा गया कि आपके मकान को क्यूं तोङदिया गया, तो गुलाम सरवर ने बताया कि मुझे नही पता आखिर मेरे मकान को क्यूं तोङदिया गया, तो आखिर क्या है? मकान तोडने का राज क्या इस सडयंत्र मे किसी धार्मिक लोगो हाथ है या फिर किसी सडयंत्रकारी का, जो इन दबंगों की आंङ मे कोई और अपना खेल खेेल रहा है।
गुलाम सरवर ने मिडिया से चर्चा कर कहा की मुझे दो दिन से थाने पर बुलाकर चक्कर लगवाया जा रहा है, मगर आरोपियो के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जा रही है। एफ आई आर के नाम सिर्फ एक आवेदन पर साइन सील लगा कर दे दी गई है। एसे लोगो के खिलाफ साशन प्रशासन को सक्त से सक्त कार्रवाई करना चाहिए।