News Nation Bharat
झारखंडराज्य

केंदुआ : डैफोडिल्स एकाडेमी करकेंद में निशुल्क दंत जाॅच शिशिर का हुआ आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

करकेंद बाजार स्थित डैफोडिल्स एकाडेमी, में विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी के तत्वावधान में निशुल्क दंत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजलक्षी डेंटल केयर, पुटकी के दंत चिकित्सक, डाक्टर राज कुमार दास अपने चार सहयोगी सुदीप कुमार, सौरभ कुमार, अशोक कुमार, के साथ आए थे एवं लगभग 150 छात्र-छात्रा, शिक्षक -शिक्षिका एवं अभिभावको के दांतो की जांच किए एवं मुफ्त में सभी को पेस्ट एवं दवाई भी दिए। इस निशुल्क दंत जाॅच शिशिर में लोगो ने लाभांनित हुए एवं इस तरह के कार्यक्रम के लिए विद्यालय प्राचार्य का भारी भारी प्रशंसा किए। प्राचार्य ने सभी को आश्वासन दिए कि आगे भी इस तरह का आयोजन किया जाएगा।

डाक्टर राज कुमार दास ने विद्यालय की व्यवस्था काफी खुश थे एवं आगे भी निशुल्क दंत शिविर में आने का वादा किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रह।

Related posts

हेमंत सोरेन सरकार की दमनकारी कार्रवाई पर भाजपा युवा मोर्चा की रैली को असफल करने के लिए जगह-जगह कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है

News Desk

तेनुघाट डेम के समक्ष संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 647 वां जयंती मनाया गया

Manisha Kumari

चारागाह की भूमि पर किया जा रहा अवैध निर्माण, शिकायत के बाद भी नही हुई कार्यवाही

News Desk

Leave a Comment