रिपोर्ट : अविनाश कुमार
कथारा स्थित विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद के के बी कॉलेज बेरमो के पांच पुरुष, पांच महिला स्वयं सेवकों समेत एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार ( टीम लीडर के रूप में चयन) का चयन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने हरियाणा के चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी, भिवानी में आगामी छह नवंबर से बारह नवंबर 2024 में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए हुआ है। विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी से एकमात्र के बी कॉलेज बेरमो को नेशनल इंटीग्रेशन कैंप का प्रतिनिधित्व करने का मौका प्राप्त हुआ है। सात दिवसीय शिविर में देश के 12 राज्यों के 200 एन एस एस स्वयं सेवक प्रतिभाग करेंगे। झारखंड राज्य के विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व के बी कॉलेज बेरमो के स्वयं सेवक करेंगे। नेशनल इंटीग्रेशन कैंप की अवधि सात दिनों की होती है जिसमें दिन रात बोर्डिंग और लॉजिंग की सुविधा होती है।
विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राम कुमार सिंह, प्रति कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार, कार्यक्रम समन्वयक एन एस एस डा मासूफ अहमद , यूनिवर्सिटी प्रतिनिधियों ने के बी कॉलेज बेरमो के चयनित सभी स्वयं सेवकों को कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभ कामनाएं दी है। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा विनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी से के बी कॉलेज बेरमो एन एस एस ईकाई को नेशनल कैंप के लिए अनुमति मिलना एन एस एस ईकाई और पूरे कॉलेज परिवार के लिए गौरव की बात है। प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में के बी कॉलेज बेरमो की भागीदारी से राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सामंजस्य को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा नेशनल इंटीग्रेशन कैंप से स्वयं सेवकों को सांस्कृतिक, शैक्षिक, शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और देशभक्ति की भावना को प्रबल करने का अवसर मिलेगा। स्वयं सेवकों को नेतृत्व कौशल, अनुशासन और टीम वर्क के गुण विकसित करने का मौका मिलेगा। कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों ने एन एस एस ईकाई, के बी कॉलेज बेरमो को बधाई एवं अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।